भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

टूटते लोगों को उम्मीदें नयी देते हुए / लक्ष्मीशंकर वाजपेयी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

टूटते लोगों को उम्मीदें नई देते हुए
लोग है कुछ, ज़िंदगी को ज़िंदगी देते हुए।

नूर की बारिश में जैसे, भीगता जाता है मन,
एक पल को भी किसी को इक खुशी देते हुए।

याद बरबस आ गई माँ, मैंने देखा जब कभी
मोमबत्ती को पिघलकर, रोशनी देते हुए।

आज के इस दौर में, मिलते है ऐसे भी चिराग़
रोशनी देने के बदले, तीरगी देते हुए।

इक अमावस पर ये मैंने, रात के मुँह से सुना
चाँद बूढ़ा हो चला है, चाँदनी देते हुए।