भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

टूटी हुई रस्सी / बैर्तोल्त ब्रेष्त / उज्ज्वल भट्टाचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

टूटी हुई रस्सी
फिर से बाँधी जा सकती है
वह जुड़ती है, लेकिन
वह टूटी होती है
 
शायद फिर से
हमारी मुलाक़ात हो
लेकिन वहाँ,
जहाँ तुमने मुझे छोड़ा था
वहाँ हम नहीं मिलेंगे
 
कभी नहीं

मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य