टूटे अक्षरों का विलाप / कैलाश वाजपेयी

भद्दी दिनचर्या और दुखते एकांत को
साथ-साथ जीने की ज़िद में
हो यह गया है-कि
अपनी ही देह से मेरा संपर्क टूट गया है।
बहते हुए जल में
जैसे 'कुछ जल'
अब जिसे बहने का अभ्यास छूट गया है
हो यह गया है।
कि अपनी ही देह से मेरा संपर्क टूट गया है।
जहाँ कहीं होता हूँ
अक्सर नहीं होता हूँ
दोपहर तक रात बनी रहती है।
और कई देशों में
एक साथ जागकर अपनी अनुपस्थिति पर रोता हूँ
पता नहीं लगता अब
इन सपाट भीड़ों से कौन घृणा करता है।
मैं हूँ
या वह कोई और है,
जो किसी सुविधापरस्त छटपटाते,
नगर की छत पर टैंगे,
दो खाली कमरों में,
न किए अपराधों का दंड भोगता हुआ,
बिना आत्मघात किए
हर क्षण अकालमृत्यु मरता है।
रह-रहकर स्मृति
धोखा दे जाती है।
धोखा दे जाती है यह स्वभाव कैसा है।
बोध नहीं होता अब,
जो चुप हो जाकर
लिखता चिल्लाता है।
रक्तहीन दर्द है अथवा फिर पैसा है।
एक क़ैद होना बाहर का भी होता है
मैं जैसे पृथ्वी के ऊपर कहीं क़ैद हूँ
निरर्थक है वह सब जो प्राप्य है
वह भी निरर्थक है जो अध्यास है।
चुम्बक नहीं प्रेयसि के होंठों में
दोस्त शतरंज हैं
मैं मिल गया हूँ किन्हीं
पिट गई गोटों में
सागर के गर्भ में जलते चिराग़-सा
मेरा 'न होना' भी झूठ गया है
हो यह गया है
कि अपनी ही देह से मेरा संपर्क टूट गया है।

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.