भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

टूटे दिल को मिली दवा ही नहीं / लव कुमार 'प्रणय'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

टूटे दिल को मिली दवा ही नहीं
उस पे घर का मेरे पता ही नहीं

किस तरह ईद हो मीठी अपनी
चाँद भी अब तलक दिखा ही नहीं

लाख मंत्रर पढ़े मगर फिर भी
कोई जादू यहाँ चला ही नहीं

मैं तो आवाज दे रहा कब से
आज भी दोस्त ने सुना ही नहीं

रोज मिलता न बात करता है
जैसे मुझको वो जानता ही नहीं

प्यार करना मैं छोड़ दूँ कैसे
ऐसे साँचे में मैं ढला ही नहीं

हौसला देखकर समझ लेना
ये 'प्रणय' जुल्म से डरा ही नहीं