भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
टूटे हुए खिलौने / शंकरानंद
Kavita Kosh से
बच्चे खेल रहे थे उन खिलौनों से
जो न जाने कब से टूटे हुए थे
उनका हर टुकड़ा अलग हो चुका था
फिर भी वे उन्हें समेटते
उनकी पेंच कसते
और उन्हें नया कर देते थे हर बार
उन खिलौनों के लिए यह नई बात नहीं थी
नई बात उन बच्चों के लिए थी
जो जान चुके थे कि
चीज़ों को इस तरह भी बचाया जा सकता है ।