भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

टेढ़ी मेढ़ी चाल / अर्पिता राठौर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे
सीधा चलने से
परहेज़ नहीं है

मगर
ऐसे टेढ़े मेढ़े
चलने से
टेढ़ा मेढ़ा चलने लगता है
चान्द भी ।

युगों युगों से
सीधी चली आ रही
सड़क में भी
आ जाता है
हल्का-सा टेढ़ापन

और इसी टेढ़ेपन में
ज़िन्दा रह जाते हैं
कुछ मुहावरे

बिखराव के ।