भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
टेलीवीजन हर घरां देखे नंगा नाच / शिवदीन राम जोशी
Kavita Kosh से
टेलीवीजन हर घरां देखे नंगा नाच,
आगी लागी सब जगह क्यूं न लगेगी आंच।
क्यूं न लगेगी आंच जलेगें जल जायेगें,
सुबह नही तो शाम गर्त में सब जायेगें।
न्याय नीति मर्याद सब तोडें मूरख लोग,
औषध क्या शिवदीन अब बाढ़ि रहा भव रोग।
राम गुण गायरे।