भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
टोपी पहने मुन्ना राजा / प्रकाश मनु
Kavita Kosh से
टोपी पहने मुन्ना राजा
नेता बन आए हैं,
पहने एक सुथन्ना प्यारा
नेता बन आए हैं।
मुझको देना वोट सभी,
मैं काम करूँगा अच्छे,
बच्चों की सरकार बनाऊँ
सभी मिनिस्टर बच्चे।
हँसकर बोली मम्मी मुन्ना
देखे खेल निराले,
अब तू गरम-गरम आलू का
एक पराँठा खा ले।
खाकर के कुछ तगड़ा हो जा
तब देना स्पीच!
वरना जनता हूटिंग कर देगी
भाषण के बीच!