भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
टोला टॉपर में बिन साजन रहती हूँ / अवधेश्वर प्रसाद सिंह
Kavita Kosh से
टोला टॉपर में बिन साजन रहती हूँ।
बुढ़वा के हुलकी-बुलकी से डरती हूँ।।
रंग अबीर गुलाल सभी के हाथों में।
उन्मादी हरकत से भागी फिरती हूँ।।
महिला कोई रंग अबीर गुलाल नहीं।
इनपे अत्याचारों से मैं लड़ती हूँ।।
होली में रंगों की झोली में देखो।
हुड़दंगी के नादानी पर मरती हूँ।।
होली तो सतरंगी दिल वालांे की है।
सद्भावी रँगी पिचकारी भरती हूँ।।
हुडदंगांे से होली की बदनामी है।
वासन्ती से हम सब भी ये कहती हूँ।।