भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ट्रैफ़िक लाइट्स / दहलिया रविकोविच

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब इज़रायल में
बारिश होती है
ट्रैफ़िक-लाइट्स काम कर देना बन्द कर देती हैं ।
नतीजतन
काफ़ी दुर्घटनाएँ होती हैं
और कुछ अतिरिक्त मौतें ।

इज़रायल
हवाई जहाज़, उपग्रह,
मिसाइल, रॉकेट और शायद एटम बम भी
बनाता है

महज एक बात है,
जब बारिश होती है
ट्रैफ़िक-लाइट्स काम कर देना बन्द कर देती हैं ।