Last modified on 4 मार्च 2012, at 22:55

ठकुरसुहाती जुड़ी जमातें / शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान

ठकुरसुहाती जुड़ी जमातें

ठकुर सुहाती जुड़ी जमातें
अंधे रेउडी बाँटें
कुटिया महल बीच की खाँई
लँगड़े लूले पाटैं

मुँह में राम बगल में छूरी
 धंधा सीनाजोरी
गउवैं मरैं पियासी घर की
फिरैं लगाते होरी
चिकनी चुपड़ी बातों वाले
माल पुआ नित काटैं

लगी हुयी वंसियाँ तटों पर
डाले जाल मछेरे
खूनी किरणों के प्रहार से
घायल हुएं सबेरे
बिन बादल के आसमान से
रोज बिजलियाँ फाटैं

 गौतम गाँधी की तस्वीरें
दीवालों पर लटकीं
जारों में पल रही मछलियाँ
 बैठक घर में फिर भी
उल्टा चोर खड़े थानों में
कोतवाल को ड़ाँटें।