भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ठगी जाती हो तुम / परितोष कुमार 'पीयूष'
Kavita Kosh से
पहले वे परखते हैं
तुम्हारे भोलेपन को
तौलते हैं तुम्हारी अल्हड़ता
नाँपते हैं तुम्हारे भीतर
संवेदनाओं की गहराई
फिर रचते हैं प्रेम का ढ़ोंग
फेंकते है पाशा साजिश का
दिखाते हैं तुम्हें
आसमानी सुनहरे सपने
जबतक तुम जान पाती हो
उनका सच उनकी साजिश
वहशी नीयत के बारे में
वे तुम्हारी इजाजत से
टटोलते हुए
तुम्हारे वक्षों की उभारें
रौंद चुके होते हैं
तुम्हारी देह
उतार चुके होतें हैं
अपने जिस्म की गर्मी
अपने यौवन का खुमार
मिटा चुके होतें हैं
अपने गुप्तांगों की भूख
और इस प्रकार तुम
हर बार ठगी जाती हो
अपने ही समाज में
अपनी ही संस्कृति में
अपने ही प्रेम में
अपने ही जैसे
तमाम शक्लों के बीच