भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ठहरा था वो गुल-अज़ार कुछ देर / नासिर काज़मी
Kavita Kosh से
ठहरा था वो गुल-अज़ार कुछ देर
भरपूर रही बहार कुछ देर
एक धूम रही गली-गली में
आबाद रहे दयार कुछ देर
फिर झूमके बस्तियों पे बरसा
अब्रे-सरे-कोहसार कुछ देर
फिर लाल-ओ-गुल के मयकदों में
छलकी में रहा ख़ुमार कुछ देर
फिर नग्म-ओ-मै की सोहबतों का
आंखों में रहा ख़ुमार कुछ देर
फिर शामे-विसाले-यार आई
बहला ग़मे-रोज़गार कुछ देर
फिर जाग उठे खुशी के आंसू
फिर दिल को मिला क़रार कुछ देर
फिर एक निशाते-बेख़ुदी में
आंख रही अश्कबार कुछ देर
फिर एक तवील हिज्र के बाद
सोहबत रही खुशगवार कुछ देर
फिर एक निगाह के सहारे
दुनिया रही साज़गार कुछ देर