भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ठाकुरप्रसाद सिंह के आने पर / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज आए
ठाकुरप्रसाद सिंह
मिलकर हुई आकस्मिक
अंतरंगी खुशी
बाग-बाग हो गया दिल
ज्ञात हुआ
आ गया बसंत
मेरे ही मकान में
बिना बुलाए
अब महकते ही रहेंगे भेंट के फूल,
गड़ें चाहे शूल-
उड़े चाहे धूल

रचनाकाल: २७-०७-१९७७