भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ठाडी रह री लाड गहेली मैं माला सुरझाऊं / वृंदावनदास

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ठाडी रह री लाड गहेली मैं माला सुरझाऊं।
नक बेसर की ग्रंथि जो ढीली, ता सुभग बनाऊं॥

ऐरी टेढी चाल छांडि मैं सूधी चलनि सिखाऊं।
'वृंदावन' हित रूप फूल की, माल रीझ जो पाऊं॥