भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ठीक करने योग्य / हैरिएट अनेना / श्रीविलास सिंह
Kavita Kosh से
तुम हो ठीक होने योग्य
मेरा हाथ पकड़ो और मुझे मरम्मत करने दो तुम्हारी
तुम्हारे टूटे होने की
इस में कम होगी पीड़ा
गिरने और कुचल दिए जाने से
तुम हो जाओगे बेहतर
तुम्हारे टुकड़ों को ठीक से गढ़ दिए जाने के पश्चात।
मैं छोडूंगी नहीं।
मैं प्रतीक्षा करुँगी दिन निकलने तक
और हम सोच ही लेंगे कि क्या करना है
इस ढेर सारी चमकीली धूप का।