Last modified on 9 फ़रवरी 2021, at 00:14

ठीक करने योग्य / हैरिएट अनेना / श्रीविलास सिंह

तुम हो ठीक होने योग्य
मेरा हाथ पकड़ो और मुझे मरम्मत करने दो तुम्हारी
तुम्हारे टूटे होने की
इस में कम होगी पीड़ा
गिरने और कुचल दिए जाने से
तुम हो जाओगे बेहतर
तुम्हारे टुकड़ों को ठीक से गढ़ दिए जाने के पश्चात।
मैं छोडूंगी नहीं।
मैं प्रतीक्षा करुँगी दिन निकलने तक
और हम सोच ही लेंगे कि क्या करना है
इस ढेर सारी चमकीली धूप का।