Last modified on 10 नवम्बर 2014, at 13:47

ठोकरें खाती है संभलती है / रविकांत अनमोल

ठोकरें खाती है संभलती है
ज़िन्दगी रास्तों पे पलती है

उम्र भर आदमी को छ्लती है
ज़िन्दगी मौत बन के टलती है

कौन अहले-ख़िरद को समझाए
शqअ-ए-दिल आँधियों में जलती है

मौत कुछ दूर तो नहीं हमसे
हर घड़ी साथ-साथ चलती है

जाने उसको मिले है क्या इसमें
फूल कितने कज़ा मसलती है