भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

डब्बू पढ़ता नई किताब / प्रकाश मनु

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पट-पट दोनों कान हिलाकर
थोड़ा-थोड़ा पूँछ हिलाकर,
दोनों आँखों को चमकाकर
पढ़ता नई किताब,
डब्बू पढ़ता नई किताब!

तरह-तरह के फोटू वाली
यह किताब है नई-निराली,
इसमें चूहा, इसमें बिल्ली
बिल्ली पूरी बाघड़बिल्ली।
डॉगी एक बड़ा गर्वीला,
पहने हुए पजामा ढीला।

देख रहा है डब्बू अपना
हो-होकर हैरान,
हिलते दोनों उसके कान
कैसी गजब है उसकी शान!

थोड़ा-थोड़ा पूँछ हिलाकर
दोनों आँखों को चमकाकर,
बोल रहा है डब्बू मानो-
पढ़ता ई किताब,
अजी, मैं पढ़ता नई किताब!
नहीं किसी से कम,
मुझे तुम समझो नया नवाब!

पढ़ता नई किताब,
डब्बू पढ़ना नई किताब!