Last modified on 26 फ़रवरी 2012, at 14:24

डराने के लिए दिन को अँधेरा रोज आता है / ओमप्रकाश यती

साँचा:KkGlobal

साँचा:KKcatGhazal


मिटाने के लिए दिन को अँधेरा रोज़ आता है
उजाला बाँटने फिर भी सवेरा रोज़ आता है

अभी भी प्यास धरती की उसे काफ़ी नहीं लगती
बरसता ही नहीं, बादल घनेरा रोज़ आता है

कभी अपने लिए दो-चार पल जीना नहीं चाहा
तभी सबके लबों पर नाम तेरा रोज़ आता है

प्रवासी पंछियों को प्यार दो, इनको डराओ मत
 हज़ारों मील चल कर कोई डेरा रोज़ आता है  ?

कटे उस पेड़ को तो हो गए हफ़्तों मगर अब भी
परिन्दा ढूँढने अपना बसेरा रोज़ आता है