भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
डर उसे फिर न रात का होगा / देवी नांगरानी
Kavita Kosh से
डर उसे फिर न रात का होगा
जब ज़मीर उसका जागता होगा
क़द्र वो जानता है खुशियों की
ग़म से रखता जो वास्ता होगा
बात दिल की निगाह कह देगी
चुप जु़बाँ गर रहे तो क्या होगा
क्या बताएगा स्वाद सुख का वो
ग़म का जिसको न ज़ायका होगा
सुलह कैसे करें अँधेरों से
रौशनी से भी सामना होगा
मिलना जुलना है ‘देवी’ दरया से
पर किनारों में फ़ासला होगा