भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
डर रहा हूँ घर मेरा कमज़ोर है / नीरज गोस्वामी
Kavita Kosh से
झूम कर आई घटा घनघोर है
डर रहा हूँ घर मेरा कमज़ोर है
मेघ छाएँ तो मगन हो नाचता
आज के इन्सां से बेहतर मोर है
चल दिया करते हैं बुजदिल उस तरफ
रुख़ हवाओं का जिधर की ओर है
फ़ासलों से क्यों डरें हम जब तलक
दरमियाँ यादों की पुख़्ता डोर है
जिंदगी में आप आये इस तरह
ज्यूँ अमावस बाद आती भोर है
इस जहाँ में तुम अकेले ही नहीं
हर किसी के दिल बसा इक चोर है
बात नज़रों से ही होती है मियाँ
जो ज़बाँ से हो वो 'नीरज' शोर है