फिर से होगी उल्टी
अभी कसर है
-ऐसा लगता है कभी-कभी
एक कविता लिखने के बाद
एक कविता और दूसरी कविता
लिखने के बीच
बड़ी उबकाऊ उपमाएँ
बड़े नीच बिम्ब
बड़े जुगुप्सक पद-अर्थ
पेट की मरोड़ या बलग़म के चक्रवात की तरह
उठते हैं
कहीं बहुत भीतर से
कविताओं का यह पुलिन्दा
सड़ांधता हुआ 'डस्ट-बिन' है
मेरा
और
मेरे युग का...
रचनाकाल : 1999, नई दिल्ली