भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
डायरी / सरोज परमार
Kavita Kosh से
प्रसार
दूर-दूर तक
सूनेपन का
रेशे रेशे तक
खालीपन
का
एक बदनसीब डायरी
जिस पर लिखा गया नहीं
बरसों से/
कोरी भी नहीं,अनछुई भी नहीं
छुअन झेली भी नहीं।
कहीं एक पन्ने पर
इबारत अधूरी
पूरी होने के इंतज़ार में।