भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
डुबक-डुबक, लहरों की रानी / कन्हैयालाल मत्त
Kavita Kosh से
डुबक-डुबक, लहरों की रानी !
बोल री मछली, कित्ता पानी !
गहरे-गहरे सात समन्दर,
सौ-सौ गड्ढे जिनके अन्दर,
जिनका ओर न छोर देखकर,
घबरा गए राम के बन्दर !
समझ गए तुम कितना पानी?
इत्ता पानी! इत्ता पानी !!