भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
डूबनेवाला / अजित कुमार
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
पार किये नाली, नाले, तालाब्, नदी भी
चला सिन्धु की ओर
सोचकर :
अगर डूबना ही है तो
नदिया-नाले से अच्छा है—
समुद्र में डूबे :
नाम बड़ा है ।
(नाम बड़ा होगा उसका भी । )
चला डूबने सिन्धु-किनारे,
लेकिन जैसे ही तट पर पहुँचा... तो
गर्जन सुनकर होश उड़ गये,
लहरें देखीं—पावँ मुड़ गये,
सरपट वापस भागा :
आकर कूद पड़ा गन्दे नाले में
ऊपर से नीचे तक
कीचड़ से लथपथ हो गया ।
और तब साँस लगी घुटने…
हाय, दम तोड़ा उसने ।