भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
डोडी हाइवे ट्रीट पर / राग तेलंग
Kavita Kosh से
एक शख्स की जेब में कम पैसे थे
तो उसने एक कचौड़ी ली
एक के पास
कम न ज्यादा मुद्रा थी
तो उसने
डोसा लिया और पोहा-जलेबी,चाय
एक को देखकर ही लगता था
हर तरह से लबरेज है वह
ढेर सारा खाना लिए
बड़ी जल्दी में जाता दिखा
ये
विविधता में एकता के मुल्क का
एक दृश्य था
जो देखा मैंने
डोडी पर
लिए चला आया जिसे साथ
अकेले में
पोस्टमार्टम करने के लिए.