Last modified on 9 अप्रैल 2014, at 19:15

ढब हैं अब तो ये मालदारों के / देवी नांगरानी

ढब हैं अब तो ये मालदारों के
दुशमनों के हैं वो, न यारों के

उनके पास आके कशतियाँ डूबीं
कितने कस्से सुने किनारों के

क्या खिज़ाओं से दोस्ती कर ली ?
ढंग बदले हैं क्यों बहारों के

डोलियों की जगह है अब कारें
लद गये दिन वो अब कहारों के

किसपे कब, क्यों गिरें पता किसको
हौसले हैं जवाँ शरारों के

जंग बरबाद करके छोड़ेगी
गुलशन उजड़ेंगे अब बहारों के

कैसी दीमक लगी है रिश्तों को
रेजे ‘देवी’ हैं भाइचारों के