भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ढूंढते हम जिसे किताबों में / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ढूंढते हम जिसे किताबों में
वो सबक़ इश्क़ के रिसालों में

लग है जाती दुआ बुजुर्गों की
अब नहीं है असर दवाओं में

मंदिरों मस्जिदों में क्या ढूँढें
रब तो बसता है अब सदाओं में

जिंदगी ख़्वाब जगी आँखों का
खो न जाना इन्हीं बहारों में

पत्थरों में तलाशते हो ख़ुदा
वो है इंसान की कतारों में

खून ही सिर्फ़ है बहा करता
मज़हबों की खिंची दिवारों में

साँवरे पार लगा दे कश्ती
तू ही है नाखुदा हज़ारों में