Last modified on 28 फ़रवरी 2008, at 12:24

ढेर लगा दिए हैं हमने / केदारनाथ अग्रवाल

ढेर लगा दिए हैं हमने

पुलों के

पहियों के

अपनी सदी के उस पार जाने के लिए

लेकिन पुल टूटे

पहिए टूटे हैं ।