भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तअल्लुका़त की क़ीमत चुकाता रहता हूँ / हसीब सोज़
Kavita Kosh से
तअल्लुका़त की क़ीमत चुकाता रहता हूँ ।
मैं उसके झूठ पे भी मुस्कुराता रहता हूँ ।
मगर ग़रीब की बातों को कौन सुनता है,
मैं बादशाह था सबको बताता रहता हूँ ।
ये और बात कि तनहाइयों में रोता हूँ,
मगर मैं बच्चों को अपने हँसाता रहता हूँ ।
तमाम कोशिशें करता हूँ जीत जाने की,
मैं दुश्मनों को भी घर पे बुलाता रहता हूँ ।
ये रोज़-रोज़ की *अहबाब से मुलाक़ातें,
मैं आप क़ीमते अपनी गिराता रहता हूँ ।
- अहबाब=दोस्त (का बहुवचन)