भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तकलीफ़ का कोई पड़ाव नहीं / हेमन्त शेष
Kavita Kosh से
तकलीफ़ का कोई पड़ाव नहीं
न प्रेम। न व्यस्तता। न यात्रा। न इतवार।
लगातार बह रही ज्यों कोई
अग्नि-नदी
समय के भीतर। बस, चुपचाप।