भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ततैये को छेड़ा / शेरजंग गर्ग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ततैये को छेड़ा, ततैये ने काटा,
हुआ कुछ नहीं किन्तु मुन्ने को घाटा।

जहाँ पर भी काटा, वहीं है मुटापा,
चिढ़ाती है मम्मी, मनाते हैं पापा।

ततैया न काटे, ततैये से बचना,
कि दीदी न डाँटे, ततैये से बचना।