भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तन्हाई मिली मुझ को ज़रूरत से ज़ियादा / जमाल ओवैसी
Kavita Kosh से
तन्हाई मिली मुझ को ज़रूरत से ज़ियादा
पढ़ती हैं किताबें मुझे वहशत से ज़ियादा
जो माँग रहे हो वो मिरे बस में नहीं है
दरख़्वास्त तुम्हारी है ज़रूरत से ज़ियादा
मुमकिन है मिरी साँस उखड़ जाए किसी पल
ये रास्ता है मेरी मसाफ़त से ज़ियादा
आए हैं पड़ोसी मिरे घर ले के शिकायत
बातों में वो तल्ख़ी है कि नफ़रत से ज़ियादा
ये एतलस ओ कम-ख़्वाब दिखाते हो अबस तुम
शाइर को नहीं चाहिए शोहरत से ज़ियादा