Last modified on 28 फ़रवरी 2008, at 10:28

तन में बसी साँस में बह लो / केदारनाथ अग्रवाल

तन में बसी साँस में बह लो

तप में तपी धूप में दह लो

गह लो सुख दुख में भी रह लो

अपनी व्यथा आप से कह लो ।