भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तपन से घन, मन शयन से; / सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला"
Kavita Kosh से
तपन से घन, मन शयन से,
प्रातजीवन निशि-नयन से।
प्रमद आलस से मिला है,
किरण से जलरुह किला है,
रूप शंका से सुघरतर
अदर्शित होकर खिला है,
गन्ध जैसे पवन से, शशि
रविकरों से, जन अयन से।