भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तप रहा है सूर्य मध्याह्न का / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
तप रहा है सूर्य मध्याह्न का
मस्तक पर तुम्हारे,
आँख से आग
उगलता;
ऐसा है तुम्हारा
प्रकोप
रचनाकाल: ०९-०१-१९६१