Last modified on 4 जून 2008, at 10:25

तप से / गगन गिल

तप से

धड़ के नीचे उसके

सब

सुन्न ही

सुन्न है


तब क्या
मालूम नहीं उसे


पाँव उसका
सहला रहा है


दूसरा
अपना पाँव?