भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तबस्सुम के उजालों से ज़रा सी रौशनी कर दो / अजय अज्ञात
Kavita Kosh से
तबस्सुम के उजालों से ज़रा सी रौशनी कर दो
लबों से लब छुआ कर तुम मुअत्तर ज़िंदगी कर दो
दिखा कर इक अदा कोई भी अपनी क़ातिलाना तुम
जुनूने इश्क़ में अव्वल मेरी दीवानगी कर दो
बहुत प्यासा हूँ सदियों से किसी खारे समंदर से
नदी बन कर चले आओ ज़रा कम तिशनगी कर दो
दिए थे ज़ख़्म जो तुम ने वो सारे भरने को आए
नया इक ज़ख़्म दे कर फिर मुकम्मल शाइरी कर दो
ख़ुशी का लुत्फ़ लेने दो ‘अजय अज्ञात’ को जी भर
दुआएं दे के तुम सारे ग़मों को मुल्तवी कर दो