भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तब, अब, फिर / विपिन चौधरी
Kavita Kosh से
					
										
					
					
मेरा सामना प्रेम से हुआ
उजला-सफेद-मृदुल प्रेम
मैंने उसकी ओर घड़ी भर को देखा
वह शरमा दिया
ओह!
मैंने उसे आवाज दी
तब तक वह घुमावदार मोड़ मुड़ चुका था
मैंने उसे छूना चाहा,
वह हवा हो लहलहाने लगा
उसकी उजास
अपने भीतर समेटनी चाही
वह शिला होता दिखा
अब
मैं अपनी ही भाषा में गुम,
प्रेम अपने ही जादू में लोप
	
	