भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तब इच्छा थी / सुनीता जैन
Kavita Kosh से
तब इच्छा थी
बात हो
तुम पूछो, ‘मेरी हो न?’
या कि फिर,
‘कैसी हो?’
वह क्षण
टल गया
या किसी अन्य
लिलार जड़ गया
जब तक लौटे तुम्हारे स्वर-
सीप-सा मेरा मन
सीप-सा मेरा मन
दो फाँक होकर
खुल गया