भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तब मैं / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
					
										
					
					तब मैं
पेड़ और पहाड़ से भी
अधिक ऊँचा
अंतरिक्ष तक पहुँच जाता हूँ
अपना घर अपना जग
सिर पर उठाए अपने
खड़ा हो जाता हूँ दृढ़
कि आया महासागर
घुटनों तक ही पहुँच पाएगा मेरे।
रचनाकाल: १८-०९-१९७६, मद्रास
 
	
	

