भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तब या अब / राजकिशोर सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे चाहिए
एक जवाब
उलझे हुए सवाल का
भूत और वर्तमान काल का
कब था
आदमी सभ्य ?
तब या अब
पहले
जब भले-तीर से
पक्षी और जानवरों का
शिकार करते थे
मांस ऽाने के लिए
अब, बंदूक और बमों से


आदमी ही शिकार होते हैं
अहंकार के लिए
बताओ
आदमी कब था सभ्य
तब या अब
पहले
पहनने के लिए कपड़े नहीं थे
अभी
कपड़ा पहनना गुनाह है
बताओ
आदमी कब था सभ्य
पहले
गाँव नहीं थे, लोग जंगल में रहते
अब
गाँव में रहना नहीं चाहते
पहले दया नहीं जानते थे
अब
लोग दया नहीं करते
बताओ
आदमी कब था सभ्य
तब या अब?