Last modified on 28 सितम्बर 2009, at 14:23

तब रोक न पाया मैं आँसू / हरिवंशराय बच्चन

तब रोक न पाया मैं आँसू!


जिसके पीछे पागल होकर

मैं दौड़ा अपने जीवन-भर,

जब मृगजल में परि‍वर्तित हो मुझपर मेरा अरमान हँसा!

तब रोक न पाया मैं आँसू!


जिसमें अपने प्राणों को भर

कर देना चाहा अजर-अमर,

जब विस्‍मृति के पीछे छिपकर मुझ पर वह मेरा गान हँसा!

तब रोक न पाया मैं आँसू!


मेरे पूजन-आराधन को,

मेरे संपूर्ण समर्पन को,

जब मेरी कमजोरी कहकर मेरा पूजित पाषाण हँसा!

तब रोक न पाया मैं आँसू!