तमन्नाओं में उलझाया गया हूं
खिलौने दे कर बहलाया गया हूं
हूं इस कूचे के हर ज़र्रे से आगाह
इधर से मुद्द्तों आया गया हूं
नहीं उठते क्यों क़दम जानिब-ए-दैर
किसी मस्जिद में बहकाया गया हूं
दिल-ए-मुज़्तर से पूछ ऐ रौनक़-ए-महफ़िल
मैं ख़ुद आया नहीं, लाया गया हूं