भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तमाम रात मेरे घर का एक दर खुला रहा / परवीन शाकिर
Kavita Kosh से
तमाम रात मेरे घर का एक दर खुला रहा
मैं राह देखती रही वो रास्ता बदल गया
वो शहर है कि जादूगरनियों का कोई देस है
वहाँ तो जो गया कभी भी लौट कर न आ सका
बिछड़ के मुझसे ख़ल्क को अजीज हो गया है तू
मुझे तो जो कोई मिला तुझी को पूछता रहा
वो दिलनवाज़ लम्हे भी गई रुतों में आए जब
मैं ख़्वाब देखती रही वो मुझको देखता रहा
वो जिसकी एक पल की बेरुखी भी दिल को बार थी
उसे खुद अपने हाथ से लिखा है मुझको भूल जा