भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तय करें मिल के हम तुम ब'हम रास्ता / राजेंद्र नाथ 'रहबर'
Kavita Kosh से
तय करें मिल के हम तुम ब`हम रास्ता
बढ़ के ले गा हमारे क़दम२ रास्ता
कौन गुज़रा है आहों में डूबा हुआ
हो गया किस के अश्कों से नम रास्ता
लम्से-अव्वल तेरे पांव का जब मिला
हो गया और भी मुहतरम रास्ता
राहे-उल्फ़त के पुर-जोश राही हैं हम
चूमता है हमारे क़दम रास्ता
ख़ुद-बख़ुद आयेंगी मंज़िलें सामने
ख़ुद बतायेगा नक्श़े-क़दम रास्ता
हम भी पहुँचें सरे-मंज़िले-सरख़ुशी
दे अगर हम को शामे-अलम रास्ता
ये सफ़र, ये हसीं शाम ये घाटियां
कितना दिलकश है पुर-पेचो-ख़म रास्ता
क्यों न 'रहबर` चलूं मंज़िलों मंज़िलों
मेरी तक्द़ीर में है रक़म रास्ता