भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तरणीसी बेटियाँ / नीरजा हेमेन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सर्द कठोर रातों में
रूई-सा अहसास हैं
पल-पल फिसलते समय चक्र में
स्थाई आभास हैं,
जब साया भी दृश्य न हो
तब पास हैं
 हृदय के तम में प्रकाश हैं
सोन चिरैया-सी हैं
फूलों की वास हैं
उथले-गहरे भव सागर में
तरणी-सी हमारे पास हैं बेटियाँ।