Last modified on 18 मई 2010, at 13:01

तरीक़ा / लीलाधर मंडलोई

वे आदमी के संग-साथ भांपते हैं
उनकी पसंद के रंग

वे रंगों के जरिए पहुंचना चाहते हैं आदमी के भीतर

जैसे उसे पसंद है
काली पतलून
काली रिबन
काली पगड़ी

जैसे मुझे पसंद है
लाल गुलाब
लाल कमीज
लाल परचम

उनके जासूस हम दोनों की टोह में है
हम कभी भी बाहर किये जा सकते हैं
अपनी पसंद के रंगों से जबरन

यह उनका अपना तरीका है.