भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तलहटी / कविता पनिया
Kavita Kosh से
चंचल सी नदी
तलहटी में जमें पाहन
पर निर्विरोध निरंकुश
बहती चली जा रही है
अपने घरोंदे छोड़कर मीन भी संग हो ली
बेसुध बहती अपने मीठेपन से अनजान
सागर में घुल जाती है
अपने अस्तित्व के साथ खेल गई वह
फिर सागर में खुद को ढूंढ न पाई
इक रोज़ मिली अपनी बिछुड़ी सखी से
खूब रोई थी उस दिवस याद कर हिमालय की गोद को
पाहन भी बहुत याद आए थे
जिन पर चंचलता से बहती थी
अब प्रयास करने पर भी वैसी स्वतंत्रता न थी
समंदर का पानी इनके आँसुओं से तो खारा नहीं हुआ
सूरज का साथ मिला उसके ताप में स्वयं को घुलाया
मिला रूप बादल का फिर खूब बरसी उसकी आँखें
धरती को जीवन देते मीठे आँसू थे