भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तसव्वुर में ही बातें कर रहे हैं / मधु 'मधुमन'
Kavita Kosh से
तसव्वुर में ही बातें कर रहे हैं
कहानी में रवानी भर रहे हैं
बहुत कुछ चल रहा है दिल में हर पल
मगर कहने से कुछ भी डर रहे हैं
डगर की धूल बन कर रह गए वो
कभी जो मील का पत्थर रहे हैं
हमारी अहमियत को कम न समझो
हैं क़तरा पर समुंदर भर रहे हैं
हमें भाता नहीं है टिक के रहना
कि हम फ़ितरत से यायावर रहे हैं
भुला बैठे हैं क्यूँ आए हैं जग में
हमें करना था क्या ,क्या कर रहे हैं
नज़र आते हैं ज़िंदा यूँ तो ‘मधुमन’
मगर भीतर ही भीतर मर रहे हैं